
बाल मजदूरी, कचरा बिनने वाले तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें संरक्षण प्रदान कर शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला बाल संरक्षण टीम द्वारा एक महीने का विशेष आपरेशन चलाया जा रहा है। 15 दिसंबर से शुरू हुए इस आपरेशन में अब तक कई जगहों से बाल मजदूरी व भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को बरामद किया गया है।
कलेक्टर द्वारा गठित सयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा गुरुवार को नरहरपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई। इसमें परदेशी होटल, सुपर मार्केट, मां दुर्गा जनरल एवं गिफ्ट कार्नर, शीतल परीधान, राजा हार्डवेयर, शिवा किराना स्टोर्स बस स्टैंड, बाजार, होटल तथा सार्वजनिक स्थान, भवन निर्माण स्थलों पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। यहां से कुछ बच्चों को बाल मजदूरी करते पाया गया। जिन्हें सीडब्ल्युसी में पेश किया जा रहा है। इसके एक दिन पहले दुर्गूकोंदल व भानुप्रतापपुर विकासखंड में दबिश दी गई। दुर्गूकोंदल में ओम सांई रेस्टोरेंट, बस स्टेंड, निर्माण स्थल, बाजार व होटल में दबिश दी गई। यहां होटल में 4 तथा भवन निर्माण में 3 बच्चे बाल मजदूरी में काम करते पाए गए।
भानुप्रतापपुर में गुलशन होटल, आजाद होटल, महावीर साड़ी सेंटर, आदित्य साड़ी सेंटर, शर्मा टेक्सटाईल्स, दीपक टायर वर्कशॉप, बाजार, बस स्टेंड व निर्माण स्थल में दबिश दी गई। जिसमें दीपक वर्कशॉप से दो नाबालिग को बाल मजदूरी करते पाया गया। अभियान में जिला बाल संरक्षण
अधिकारी रीना लारिया, संरक्षण अधिकारी त्रिसंध्या साहू, विधिक सह.परीविक्षा अधिकारी अशोक कौशिक, श्रम निरीक्षक तोषण तिवारी, पुलिस विभाग से आरक्षक मंजुनाथ शोरी, महिला आरक्षक अनिता उइके एवं चाइल्ड लाईन से टीम मेंबर महेश साहू, तथा भूपेंद्र सिन्हा शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2Xh9v
0 komentar