
आईआईएम सहित देश के कई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ। इस रिजल्ट में भिलाई से पढ़ने वाले विनीत सिंह ने 99.96 पर्सेंटाइल के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। विनीत सिंह आईआईटी कानपुर में है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल को अवसर में बदल कर इस एग्जाम में तैयारी की और सफलता प्राप्त की। कैट में पहले स्थान पर रायपुर के आयुष तिवारी ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया।
इसके अलावा शहर में सिद्धार्थ मेहता ने 99.42 पर्सेंटाइल, आदित्य सिंह ने 99.39, अनमोल कनकारिया 98.32 पर्सेंटाइल हासिल किया। इस बार 90 से उपर पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। करीब 30 से अधिक स्टूडेंट्स ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक हासिल किया।
इस बार बदले हुए पैटर्न पर हुई परीक्षा
इस बार कैट की परीक्षा का पैटर्न बदला, दो घंटे का हुआ एग्जाम, ताकी ज्यादा स्लाट में प्रश्न हल किया जा सके। आईआईएम रायपुर में जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 95 परसेंटाइल तक एडमिशन मिलने की उम्मीद है। पिछले साल भी कटऑफ यही था। ओबीसी का कटऑफ 90, एससी का 85 और एसटी का 75 से 80 परसेंटाइल रहने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pMZRQD
0 komentar