
फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामटोली में 12 दिनों से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया था।
गुरुवार को जामटोली के हुए फाइनल मैच में कोतबा की टीम ने गंझियाडीह को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय, विशिष्ट अतिथि सरपंच सुरंति पैंकरा थी। उन्होंने विजेता टीम को 10 हजार 151 रुपए एवं द्वितीय इनाम 5 हजार 555 रुपए व शील्ड प्रदान कीं।
भोय कहा कि ग्राम पंचायत जामटोली के विकास के लिए जशपुर से लेकर रायपुर तक संघर्ष करने का भरोसा दिलाया तथा जामटोली में क्रिकेट तथा कबड्डी के लिए पूरे ब्लॉक में अलग पहचान दिलाने की घोषणा की। क्रिकेट समिति के अध्यक्ष ने सभी समिति को आगे चलकर भी सहयोग देने का निवेदन किया तथा खेल में जामटोली को नई उंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया।
इस दौरान नेपाल साय, फिरन यादव, उज्जल साय, त्रिलोचन साय, मधु यादव, क्रिकेट समिति के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, पुकेश साय, घनश्याम पैंकरा तथा समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन दिलीप यादव ने की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38YMk1E
0 komentar