
पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के निधन पर संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के माध्यम से वोरा की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि पत्रक प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वोरा की ईमानदार, निष्पक्ष और विवेकपूर्ण सलाह हमेशा अमूल्य रही। गांधी ने कहा कि वे सरल, सहज, मृदुभाषी नेता रहे, जिन्होंने हर दल, वर्ग, धर्म, जातियों और संप्रदाय का भरोसा जीता।
वे एक बेहतरीन इंसान भी रहे। इधर पद्मनाभपुर के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रवींद्र चौबे, अमरजीत भगत, सांसद विजय बघेल व दलों के अन्य नेता मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rN6eFE
0 komentar