राजधानी में बर्ड फ्लू के किसी भी असर को रोकने के लिए रेपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। टीम के सदस्य लोगों को जागरूक करने के साथ ही पोल्ट्री फॉम, मटन बाजार समेत की जगहों पर जाकर जांच करेंगे जहां से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है। कलेक्टर ने जिम्मेदार अफसरों से दो टूक कहा है कि जिन्हें टीम में शामिल किया गया है वे जिम्मेदारी से अपना काम करें। फील्ड में जाकर जांच करें।
इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक डाॅ देवेंद्र नेताम ने बताया कि (आरआरटी) टीम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. संजीव राय (75871-57066) कर रहे हैं। टीम में सदस्य सचिव पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. विक्रम पाठक (94252-02254), सदस्य पशु चिकित्सक डॉ. रागिनी हजारी (90684-52342) और उपासना वर्मा (98261-54715) रहेंगी।
अभनपुर में डॉ आरके सिंग (97274-04724) पशु चिकित्सालय अभनपुर और डॉ एचआर ओगरे, रायपुर शहर में डॉ. संजय जैन (94252-56554), डॉ. पदम जैन, डॉ. किरण चौधरी, डॉ. संजय पांडे, डॉ. रविन्द्र कुमार डहरिया और डॉ. मोहम्मद शाहिद कुरैशी रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ouRusN
0 komentar