26 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं

CG News Today



रायपुर। Corona Virus राजधानी रायपुर से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं, इसके साथ ही रायपुर में 7 और दुर्ग जिले में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है।

बता दें कि 1399 लोगों के कोरोना जांच किया गया जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोरोना नियमो का पालन करने की अपील की है।

वहीं कोरोना की तैयारियां परखने के लिए आज ऑनलाइन मॉकड्रिल किया जाएंगा, इसमें अस्पतालों की जीवनरक्षक मशीनों का परीक्षण किया जाएगा, ऑक्सीजन प्लांट को कुछ देर चालू करके भी देखा जाएगा, ऑक्सीजन कंन्सनट्रेटर की भी होगी जांच, कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति मॉकड्रिल देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ऑनलाइन पड़ताल के बाद केंद्र को रिपोर्ट दी जाएगी।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?