3 महीने पहले लापता हुई नाबालिग युवती का मिला कंकाल…

CG News Today



रायगढ़। Skeleton of missing minor girl found रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां तीन महीने पहले रायगढ़ के भेलवा टिकरा से गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का कंकाल उसी के गांव के समीप जंगल में बरामद हुआ है। कंकाल के पास मोबाइल और कपड़े मिले जिससे उसकी शिनाख़्त की गई। युवती की हत्या हुई है या फिर और कुछ मामला है इस बात की जंच पुलिस कर रही है।

Skeleton of missing minor girl found दरअसल, रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे गांव भेलवा टिकरा के रहने वाले चौहान परिवार की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग युवती  सितंबर माह में अचानक गायब हो गयी थी, परिजन युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट चक्रधर नगर थाने में दर्ज करवाया था। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की थी।

Skeleton of missing minor girl found रविवार की शाम को ग्रामीणों ने भेलवा टिकरा के पास के ही जंगल में एक नरकंकाल देखा तो थाने में इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पंहुच कर जांच शुरू की और वहा मिले कपड़ो और मोबाइल को चौहान परिवार ने अपनी बेटी का ही होना बताया। शव की शिनाख्ती के बाद अब युवती की हत्या है या अन्य कोई मामला है इसकी जंच में पुलिस जुट गई है।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?