6 station in-charge from here and there in Raigarh : 6 थाना प्रभारी

CG News Today



 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। 6 station in-charge from here and there in Raigarh :

रायगढ़ में गणतंत्र दिवस से ऐन पहले आधा दर्जन थाना इंचार्जोंं का तबादला हुआ हैे।

6 station in-charge from here and there in Raigarh :

ये आदेश जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जारी किया है।

एसएसपी की इस लिस्ट में 3 उप निरीक्षक और 3 निरीक्षकों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।

विभागीय कसावट के लिए ऐसे तबादलों का होना नितांत जरूरी है।

इससे विभागीय कामकाज में कसावट आती है।

राज्य के बिलासपुर, कोरबा जिलों में जनवरी से ही पुलिस

अफसरों के तबादले होते आ रहे हैं।

वहीं अब इसी कड़ी में रायगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है।

6 station in-charge from here and there in Raigarh : जानें कौन कहां से किधर

6 station in-charge from here and there in Raigarh :
6 station in-charge from here and there in Raigarh :

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रवीण मिंज चक्रधरनगर से

तमनार भेेजे गए हैं। तो वहीं निरीक्षक सीताराम ध्रुव थाना पुसौर से

थाना धरमजयगढ़, नारायण सिंह मरकाम

थाना लैलुंगा से थाना पुसौर स्थानांतरित किए गए हैं।

उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा धमरजयगढ़ से चक्रधर नगर,

उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी कोतवाली से थाना लैलुंगा

और उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे को

तमनार से कोतवाली भेजा गया है।

क्यों किए जा रहे ये तबादले

दरअसल पुलिस महकमें के जानकारों की अगर मानें तो एक ही थाने मंे जमे

रहने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता प्रभावित होती है।

इसी लिए सरकार की ओर से लगातार तबादले किए जाते हैं।

नए-नए थानों में जाने पर पुलिस बल के जवानों और अफसरों को

अपराध के बदलते स्वरूप को समझने मंे मदद मिलती है।

इसके अलावा नई जगह पर कर्मचारी भी नए उत्साह के साथ काम करते हैं।

इससे पुलिस विभाग को अच्छे नतीजे मिलते हैं।

लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होती है।

इसके अलावा अपराध पर भी लगाम कसने में मदद मिलती है।

इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन तबादलों को किया है।

इसकी पूरे महकमें में चर्चा हो रही है।