- इम्तियाज रजा
रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनधारा मल्टीमीडिया ग्रुप एशियन न्यूज का खास कार्यक्रम “आओ गाएं देश के नाम” का शानदार आगाज CRPF कैंप तुलसी बाराडेरा में हुआ। एक और जहां पूरा देश गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया। वहीं एशियन न्यूज ने ‘आओ गाएं देश ने नाम’ खास कार्यक्रम के साथ 65 बटालियन के साथ धूम धाम से मनाया।
देशभक्ति से ओत प्रोत गीत गाकर समा बांधा
इस अवसर पर 65 बटालियन कैंप देशभक्ति गीतों से गूंज उठा।
वहीं अनुराग शर्मा के लाइव बैंड की देश भक्ति गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
इस कार्यक्रम में रायपुर समेत प्रदेश भर के गायकों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ 65 बटालियन के कमांडेंट वी के सिंह और जनधारा ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा, ग्रुप एडिटर अभय
किशोर और 65 बटालियन के जवान मौजूद रहे।
जनधारा मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया
इस अवसर पर सीआरपीएफ 65 बटालियन के कमांडेंट वी के सिंह और उनके ग्रुप ने जनधारा मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक को मोमेंटो भेंट किया। इसके साथ जनधारा मिडिया ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा, ग्रुप एडिटर अभय किशोर, डाइरेक्टर सुरुचि मिश्रा, सौरभ मिश्रा और ग्रुप ने सीआरपीएफ 65 बटालियन के कमांडेंट वी के सिंह व ग्रुप को मोमेंटो भेंट किए।
सीआरपीएफ 65 बटालियन के कमांडेंट वी के सिंह ने कार्यक्रम में अपना उद्बोधन व्यक्त किया
कमांडेंट वी के सिंह ने कहा कि एशियन न्यूज का शुक्रिया, जिन्होंने ऐसा खास कार्यक्रम हम लोगों के लिए और हमारे बीच आयोजित किया।
हमारे जवान देश के लिए समर्पित हैं उन्हें इतना टाइम नहीं मिलता की वो एक पल खुलकर मस्ती कर पाए , लेकिन इस कार्यक्रम ने सभी को खूब मनोरंजन करवाया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में पिछले साल अर्जित किए अपनी उपलब्धि को भी बताया , इसके साथ ही जो पिछले साल अच्छा काम करने वाले जवान को सम्मानित भी किए।
उन्होंने कहा हमारी बटालियन जीरो ग्राउंड पर जाकर आम लोगों के परेशानियों को समझतें हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं।
जवानों के बीच अपने उद्बोधन में प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा –
‘हम लोग इन जवानों को जब तैनात देखते हैं तो लगता है इनकी जिंदगी हम लोग जैसा ही है लेकिन ऐसा बिल्कुन नहीं है।
ये जवान जब जीरो ग्राउंड या जंगल में जाते हैं तो स्थिति बिलकुल विपरीत होता है । जहां की वाणी, बोली बिलकुल अलग होती है ।
जहां न तो मोबाईल का नेटवर्क होता है न ही सड़क फिर भी ये जवान विपरीत परस्थितियों में अपनी सेवाएं देते हैं और देश के लिए लड़ते हैं।
उन्होंने कहा सीआरपीएफ कैंप में ही यह आयोजन इसलिए रखा गया की आजादी का सही मायने इनके बीच मनाना है जो देश के प्रहरी हैं और साल भर देश की सेवा में लगे रहते हैं।’
गायकों ने अपनी प्रस्तुति इन गानों से दी
65 वीं बटालियन के जवान सोनवीर सिंह ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी के अंदर देश प्रेम का जज्बा भर दिया।
वहीं संचिता भट्टाचार्या ने ए मेरे वतन के लोगो , खिलेन्द्र व ग्रुप ने संदेशे से आते हैं, दिनेश टांक ने सारे जग से निराला है मेरा हिंदोस्तान
खिलेंद्र ने मेरा जूता है जापानी पतलुंग है इंगलिस्तानी सर पर लाल टोपी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और 65वीं बटालियन के जवान सतीश ने हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए और फिर अनुराग शर्मा एंड उनके बैंड ने ये देश है वीर जवानों का , मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे गाकर और शेरों शायरी से जवानों ने सभी का दिल जीत लिया…।
जवानो ने बताया दिल की बात
ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि देश और राज्य के सीमा की रखवाली करने वाले ये देश के प्रहरी अपने दिल की बात बहुत कम ही कर पाते हैं। लेकिन यह एक ऐसा अवसर था जब जवानों ने कुछ पल खुलकर बिताए, साथ ही कुछ गुनगुनाएं और दिल की बात भी की।
इसमें एक जवान कर्णवीर सिंह ने कहा देश के लिए हम अपनें घर को छोड़कर आए हैं, बहुत कम ही समय हम अपने परिवार के साथ बिता पाते हैं।
वहीं छविनाथ सिंह ने कहानी सुनाकर सभी को गदगद कर दिया।
इंस्पेक्टर मलार वीजी ने कहा कि यह 65 वीं बटालियन के जवान सबसे ज्यादा डिसिप्लिन में रहते हैं । आज जनधारा मल्टी मीडिया ग्रुप की ओर से आयोजित आओ गाएं देश के नाम कार्यक्रम से हम सब अभिभूत हुए। इसके लिए आप सभी लोगों का शुक्रिया।