660 आंगनबाड़ी और 6 हजार 548 मिनी

CG News Today



रायपुर। Demonstration of Anganwadi workers आज प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगी। इसमें  46 हजार 660 आंगनबाड़ी और 6 हजार 548 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटकेंगे। आज से लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका राजधानी की सड़को पर उग्र प्रदर्शन करेंगी। जशपूर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एम.सी.बी. एवं सुकमा, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिला से आंगनबाड़ी की महिलाये रायपुर पहुंचने बीती रात ही निकल गई हैं।

Demonstration of Anganwadi workers  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज से 27 जनवरी तक दोबारा संकेतित प्रदर्शन करेंगी। 23 से 27 तक प्रदर्शन के लिए 30 दिसंबर को ही अनुमति मांग लगी गई थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका सयुक्त मंच को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है।