CG News
जनता का सेवक बनकर जनता के बीच जाकर उनकी हर समस्याऐं दूर करता हूं- यू डी मिंज – समदर्शी न्यूज

जनता की समस्याएं दूर करने संसदीय सचिव यू डी मिंज की पदयात्रा दुलदुला दुलदुला विकास खंड के ग्राम डोभ पहूँची
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की ग्राम पदयात्रा आज दुलदुला विकास खंड के ग्राम डोभ पहुँची. वे लगातार क्षेत्र में पदयात्रा, समस्या निवारण शिविर, जन चौपाल के माध्यम से जनता तक पहुँच कर सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. वे सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे है, उनकी इस पदयात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, गाँव-गाँव में उनका जबरदस्त स्वागत भी किया जा रहा हैं.

ग्राम पदयात्रा में विधायक यू डी मिंज ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने के लिये ग्राम पदयात्रा शुरू किया हूँ, यह यात्रा कल से आरम्भ हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता से मिलकर क्षेत्र के लिए किये गए काम से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हमारे मुखिया यशस्वी भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ़ किया, 2500 रूपये में धान ख़रीदा, भूमिहीन किसानों को 6 हजार रुपया दिया, गोठान में मल्टी एक्टिवीटी गतिविधियों के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गोबर खरीद रही है, गोठान से जैविक खाद खरीद रही है, शासन की इतनी योजनाऐं जो गाँव, गरीब मजदूर के लिए चलाई जा रही है, इससे लोग लाभन्वित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि करडेगा में किसानों की माँग पर धान खरीदी केंद्र खुला, 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हो रही है, ग्राम की सड़क भी सुधर गईं है, आने वाले समय में और बेहतर ढंग से क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के सुख-दुःख में हमेशा भागीदार रहा हूँ आज पद-यात्रा के माध्यम से फिर संबंध मजबूत होगा. मैं नेता बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर क्षेत्र के लोगों से मिल रहा हूँ. इस अवसर पर इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द साय, सरपंच विनय समेत क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे.

CG News
कलेक्टर सौरभ कुमार को दी गई भावभीनी विदाई – Vision News Service

रायपुर (वीएनएस)। कलेक्टर सौरभ कुमार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। गत दिवस राज्य शासन मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेश अनुसार उन्हें बिलासपुर का कलेक्टर बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्रशासनिक कुशलता, नेतृत्व क्षमता प्रशंसनीय हैं, एवं वे एक बेहतर इंसान भी हैं।
जिला वन मंडल अधिकारी विश्वेष कुमार ने कहा की उन्होंने अपने कार्यकाल बेहतर तरीके से संजीदगी पूर्ण किया है। उनका अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल उनकी कुशलता को प्रदर्शित करता है।
अपर कलेक्टर एनआर साहू ने कहा कोरोना काल, किसान आंदोलन आदि के साथ ही रायपुर राजधानी होने के नाते अन्य कई चुनौतीपूर्ण कार्य तथा जिले को विकास के क्षेत्र
में नई पहचान दिलाने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने रायपुर नगर निगम कमिश्नर रहते हुए भी कई उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए हैं।
अन्य अधिकारियों ने भी उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य को याद करते हुए कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जो हमारे भावी प्रशासनिक जीवन में चुनौतियों से निपटने में काम आएगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन रायपुर में एक टीम के कप्तान के रूप में मुझे काम करने के लिए आप सभी अधिकारियों का जो सहयोग मिला एवं समन्वय से कार्य संपन्न किए। इससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। आप सभी अपनी जिम्मेदारी, कर्तव्यों का निर्वहन उचित समन्वय से आम जनों के हित एवं भलाई के लिए करें।
अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा को भी जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने विदाई दी। वर्मा का स्थानांतरण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलोदाबाजार के रूप में हुई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि मित्तल, रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर बी.बी.पंचभाई, बी.सी साहू ,सभी एसडीएम कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
CG News
201 वाहिनी कोबरा व जिलाबल की संयुक्त कार्रवाई ने जनमिलिशिया सदस्य नक्सली को

सुकमा | (Bastar Naxalite arrested) बस्तर के सुकमा में नक्सालियों और जवानों के बीच अक्सर गोलीबारी होती रहती है. इसी बीच जिले से एक और बड़ी खबर सामने आई है. थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत जनमिलिशिया सदस्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ गिरफ्तार नक्सली से 05 किग्रा. का विस्फोट पदार्थ बरामद किया गया है.
नक्सली की गिरफ्तारी थाना चिंतलनार के ग्राम रावगुड़ा जंगल में की गई है. साथ ही 201 वाहिनी कोबरा व जिलाबल की संयुक्त कार्रवाई से इस नक्सली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
(Bastar Naxalite arrested) शुक्रवार को पुलिस और नक्सालियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. बताया गया था कि DRG के जवानों ने एक पुरुष माओवादी को ढेर कर दिया. यह मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार मारे गए माओवादी का नाम कमलेश था, जो की एरिया कमेटी मेंबर था. इस पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया. साथ ही जवानों ने भारी मात्रा में हथियार समेत विस्फोटक बरामद किये.
ऑपरेशन मानसून के तहत DRG के जवानों को सर्चिंग के लिए निकला गया था. तभी मनकापाल के जंगल में पहुंचे तो माओवादियों ने उनपर जमकर हमला बोल दिया.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
CG News
आनंद ओगरे बने कृषि मण्डी भारसाधक समिति के सदस्य – Vision News Service

कवर्धा (वीएनएस)। संचालक कृषि, विपणन भुवनेश यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा, जिला कबीरधाम के भारसाधक समिति में दिनेश मानिकपुरी के स्थान पर आनंद ओगरे को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह लाला पटेल के नाम स्थान पर भागवत पटेल के नाम का आदेश जारी किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा में निम्न लोग भारसाधक समिति में होंगे। अध्यक्ष-नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष- चोवा साहू, सदस्य- भागवत पटेल, श्रीमती रानू दुबे, संजय लिखाटे, आनंद ओगरे, रामफल कौशिक (व्यापारी प्रतिनिधि)।
-
CG News19 hours ago
हाथियों का आतंक सो रही एक महिला की कुचलकर ली जान
-
CG News24 hours ago
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज रायपुर में…
-
CG News12 hours ago
मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत – समदर्शी न्यूज
-
CG News19 hours ago
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में मेगा निःशुल्क आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी का किया शुभारंभ – समदर्शी न्यूज
-
CG News19 hours ago
कोरबा जिले के 16वें कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण, शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन पर रहेगा फोकस : कलेक्टर संजीव झा – समदर्शी न्यूज
-
CG News10 hours ago
कोरबा जिले के 16वें कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण – Central Chhattisgarh
-
CG News20 hours ago
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ – Vision News Service
-
CG News23 hours ago
अमलीडीह में 2 जुलाई को बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल