CG News
कृषि मंत्री श्री चौबे ने देवकर में किया 14.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण : राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आया खेती-किसानी में बड़ा बदलाव – कृषि मंत्री श्री चौबे – समदर्शी न्यूज

किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं सिंचाई योजनाओं के सुधार एवं नहर लाईनिंग के कार्य
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के नगर पंचायत देवकर के गांधी चौक मैदान में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने नगर पंचायत देवकर में 5 करोड़ 27 लाख 63 हजार रुपये की लागत वाले 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, इनमें ग्राम पंचायत देवकर में किसान कुटीर हेतु 13.11 लाख रुपये, दुर्ग बेमेतरा मुख्यमार्ग से नगर पंचायत देवकर कार्यालय भवन तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2 करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपये, नवीन धान खरीदी केन्द्र में कव्हर्ड शेड एवं किसान कुटीर निर्माण कार्य 52.53 लाख रुपये एवं मेन रोड से नगर पंचायत, भरत साहू के घर से जोगी तालाब, स्वास्थ्य केन्द्र से जामगांव रोड डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण कार्य 2 करोड़ 40 लाख 81 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा।
इसी क्रम में विकासखण्ड साजा के 60 ग्राम पंचायतों में 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार रुपये की लागत वाले सीसी सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया, जिसमें 44 ग्राम पंचायत में सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 16 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। जिले की 11 ग्राम पंचायतों में किसान भवन निर्माण हेतु कुल लागत राशि एक करोड़ 06 लाख 48 हजार रुपये व 6 सेवा सहकारी समिति मर्यादित में किसान कुटीर निर्माण हेतु कुल लागत राशि 80.01 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल बन्जारे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर श्रीमती जांत्री बिहारी साहू ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अविनाश चौबे व श्री संतोष वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कृषि मंत्री चौबे ने अपने 65 वें जन्मदिवस के अवसर पर नगरवासियों की ओर से मिली बधाईयां और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन्मदिन तो एक बहाना है, आप लोगों से मिलना है। आप सभी का सहयोग एवं आशीर्वाद पाना है और आपके आशीर्वाद से जीवन सफल बनाना है। उन्होने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से किसान भाईयों के खाते में 1804 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का अंतरण किया गया, जिससे हमारे किसान भाईयों को खरीफ की खेती की तैयारी के लिए मदद मिलेगी और वह बेहतर तरीके से खेती करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। खेती से विमुख हुए लोगों का रुझान खेती की बढ़ा है। आने वाले सालों में धान खरीदी दर में बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना के तहत हमनें गोबर की खरीदी की और उससे वर्मी कम्पोस्ट/सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर जैविक खेती को बढ़ावा दिया।
मंत्री श्री चौबे ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण अंचल में जिन लोगें के पास अपनी खुद की कृषि भूमि नहीं है, उन्हे इस योजना का लाभ मिल रहा है। श्री चौबे ने कहा कि साजा क्षेत्र के अंचल की नदी का पानी व्यर्थ ही बह रहा था जिसे देखते हुए हमने इसका सिंचाई में उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार एवं नहरों की लाईनिंग का कार्य करवाया है। अब किसान भाईयों को सिंचाई के लिए दिक्कत नहीं होगी। उन्होने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमारे आग्रह पर देवकर में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। देवकर में वृहद सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी गई है। देवकर में विकास के बहुत सारे कार्य हो रहे हैं यह आप लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से सम्भव हो पाया है।
CG News
कलेक्टर ने किया सी-मार्ट का किया निरीक्षण – Vision News Service

हर आयु वर्ग की जरूरतों की सामान रखने के दिए निर्देश
कोरबा (वीएनएस)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर में स्थापित सी मार्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर झा ने सी मार्ट में बिक्री के लिए रखे गए महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामानों का अवलोकन किया। उन्होंने कोरबा की महिलाओं द्वारा निर्मित उमरेलिया ब्रांड साड़ी, एलईडी बल्ब, हवाई चप्पल, राशन सामान, अचार, पापड़ आदि उत्पादों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सी मार्ट में लोगों के लिए कम कीमत पर उत्पादों की उपलब्धता पर प्रसन्नता जताते हुए समूहों द्वारा बनाए गए सामान और उत्पादों की सराहना की। साथ ही अधिक से अधिक महिला समूह के उत्पादों को सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए। साथ ही सी मार्ट में हर आयु वर्ग की जरूरतों के सामान रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, घी, मक्खन आदि तथा बच्चों के सॉफ्ट खिलौने भी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सी मार्ट में रखे गए सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए विशेष प्रचार प्रसार करने और स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। कलेक्टर संजीव झा ने सी मार्ट की संचालन प्रक्रिया तथा बीलिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा उत्पादों की बिक्री बढ़ाने सी मार्ट में कार्यरत कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सी मार्ट में कोसा के शिल्प उत्पादों की रेंज बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैंकरा, एसडीएम कटघोरा कौशल तेंदुलकर, एनआरएलएम जिला प्रबंधक अनुराग जैन, बीपीएम राजीव श्रीवास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से शहर में सी मार्ट की स्थापना की गई है। सी मार्ट में महिला समूह द्वारा निर्मित और स्थानीय उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध है। कोरबा शहर में स्थापित सी मार्ट का संचालन पीपीपी मॉडल के तहत् किया जा रहा है। सी-मार्ट में महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री पर समूहों को सुनिश्चित लाभ होगा। सी-मार्ट सुपर मार्केट की तर्ज पर पूरी तरह वातानुकूलित है। सी-मार्ट में उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद बाजार भाव से कम दर पर उपलब्ध है। साथ ही पारंपरिक एवं स्थानीय उत्पादों को बढावा दिया गया है। जिले की महिला समूहों द्वारा बनाये गये हवाई चप्पल तथा एलईडी बल्ब भी कम कीमत पर सी-मार्ट में उपलब्ध है। सी-मार्ट में 250 से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है। इनमें नीम का साबुन, सेनेटरी पेड, डिसवॉस, हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर, मसाले, काजू, नमकीन, चना, आटा, बेसन, जीरा फूल चांवल आदि शामिल है। सी-मार्ट मंे जिले में कार्यरत स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद तथा स्थानीय उत्पाद सुपर मार्केट के रूप में एक ही छत के नीचे नागरिकों के खरीदी के लिए उपलब्ध है। समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पाद जैसे अचार, पापड़, मसाले, महुआ के उत्पाद, अगरबत्ती, काजू, डेली नीड के समान, साबुन, फिनॉइल, हाइजीन प्रोडक्ट्स, सेनेटरी नैपकीन, वनोपज से निर्मित उत्पाद, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय, मुलेठी जैसे वन औषधि , एलोवेरा, आमला, महुआ लड्डू आदि से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी सी मार्ट में उपलब्ध है। साथ ही शिल्पकारों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों और अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
CG News
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन,

अंकित मिश्रा, रायपुर | (Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 1 जुलाई शुक्रवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष अनुसुईया उईके शामिल हुई. प्रथम दीक्षांत समारोह श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से विश्वविद्यालय परिसर के गोविंदा कल्याण मण्डपम में आयोजित किया गया.
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे. साथ ही विशेष अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ,खाद्य योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, भिण्ड सांसद संध्या राय, रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी शामिल हुए.
(Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह में पद्म विभूषण डॉ. के कस्तूरीरंगन, पदम् श्री वैद्य राजेश कोटेचा, न्यायधीश (सेनानिवृत्त) अशोक भूषण, पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई को मानद उपाधि प्रदान की गई.
सभा को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति हो रही है. निश्चित ही गुरुकुल परंपरा को आत्मसात करते हुए यह विश्वविद्यालय आधुनिक ज्ञान की तरफ अग्रसर है. अपने परिवार एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें, और साथ ही ये सत्य के मार्ग पर चलते हुए यश और प्रतिष्ठा अर्जित करें.
(Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रविशंकर महाराज ने कहा की प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच में आसीन सम्माननीय अतिथियों, विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों, उपाधियां लेने वाले और वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को देख कर मन गदगद हो गया है. एक ऐसा भाव उमड़ रहा है जैसे अपने परिवार के समस्त सदस्यों को पाकर एक माँ भाव अभिभूत हो जाती है.
बता दें की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में सत्र 2018, 2019, एवं 2020 में अध्यनरत विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी गई, जिसमें 1040 उपाधि और 25 स्वर्णपदक से छात्रों को सम्मानित किया गया.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
CG News
पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी ने लगाया यह गंभीर आरोप, शासन प्रशासन से

राजनादगांव | (Former BJP MLA wife accuses husband of harassment) सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है, हद तो तब हो जाती है, जब प्रताड़ना का आरोप पूर्व विधायक रह चुके जनप्रतिनिधि पर लगे और लगाने वाला कोई और नहीं उनकी स्वयं की पत्नी हो.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रामजी भारती से जुड़ा है. जहां कल उनकी पत्नी संगीता भारती ने डोंगरगढ़ प्रेस क्लब के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व विधायक रामजी भारती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए.
पीड़िता पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पूर्व विधायक का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. (Former BJP MLA wife accuses husband of harassment) जिसके चलते उनके द्वारा पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है. आगे पीड़िता ने बताया कि उनका राजनांदगांव में एक मकान है, जिसे फर्जी रूप से बिक्री करने का प्रयास किया जा रहा है. यह आरोप भी पीड़िता द्वारा लगाया गया.
पत्नी ने आगे बताया कि उनके नाम से एलआईसी था, जिसे पूर्व विधायक रामजी भारती द्वारा फर्जी रूप से आहरित कर लिया गया है. बता दें की पारिवारिक मामला कोर्ट में है, तो वहीं संपत्ति से जुड़े मामले में पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
-
CG News19 hours ago
हाथियों का आतंक सो रही एक महिला की कुचलकर ली जान
-
CG News23 hours ago
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज रायपुर में…
-
CG News12 hours ago
मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत – समदर्शी न्यूज
-
CG News19 hours ago
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में मेगा निःशुल्क आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी का किया शुभारंभ – समदर्शी न्यूज
-
CG News23 hours ago
रायगढ़ का कार्यकाल हमेशा रहेगा खास : भीम सिंह – Vision News Service
-
CG News23 hours ago
CM Bhupesh Baghel ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा और National Doctors Day की दी बधाई – JANDHARA 24
-
CG News22 hours ago
दुर्ग : पत्नी और बेटे का तार से घोंटा गला फिर खुदख़ुशी
-
CG News18 hours ago
सहायक कोषालय अधिकारी श्री के.पी. शुक्ला को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई – समदर्शी न्यूज