CG News
कोरवा समाज के संरक्षक के रूप में किये जा रहे कार्यों के लिए राज्यपाल के हाथों प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए सम्मानित – समदर्शी न्यूज

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर एक निजी न्यूज़ चैनल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कोरवा समाज के संरक्षक के रूप में किये जा रहे कार्यों के लिए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि आदरणीया महामहिम द्वारा सम्मान मिलना मेरे लिए गौरव का विषय है। सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का उनका अनुपम प्रयास युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। आपका यह सम्मान मेरे स्वर्गीय पिताजी दिलीप सिंह जूदेव जी के अधूरे कार्यों की ओर मेरे बढ़ते कदम के समर्थन में मील का पत्थर है।
CG News
महेंद्र छाबड़ा को हफ़ीज़ खान व अनिल जैन ने दी जन्मदिन की बधाई – Vision News Service

रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा का जन्मदिन 30 जून को हर्षोल्लास से मनाया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यद्वय हफ़ीज़ खान व अनिल जैन, आयोग के सचिव एम.आर. खान, राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन नारायण यादव सहित कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में केक काटकर अध्यक्ष छाबड़ा का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
CG News
ग्राम पंचायत कोयबा में कृषि मजदूरी को लेकर निर्धारित दर तय। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

तीरथ दंता /जनसंवाद /मैनपुर – विकासखण्ड मैनपुर के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत कोयबा में बीते मंगलवार को ग्राम वासियों द्वारा सईमेटियन जात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोयबा के समस्त पारा टोला के किसान, मजदूर, सियान उपस्थित थे बैठक में मजदूर संघ द्वारा एक साल की मजदूरी दर तय किया गया साथ ही किसानी कमकाजो को लेकर आवश्यक निर्णय पारित किया गया। ग्राम मजदुर संघ ने मजदूरी को लेकर चर्चा प्रस्ताव किया गया जिसके अनुसार धान रोपाई व धान कटाई नींदाई कार्य के लिए 130 रुपये, मक्का रोपाई मक्का तोड़ाई हेतु 100 रुपए, खेत में नागर जोताई 200 रुपए, कुरलू चलाई 300 रुपए, रापा, गैंती, टंगली चलाने वाले को 150 रुपए, किसान स्वयं के गाय बैल चराई देखरेख करें चरवाहा को न दे यह प्रस्तावित किया गया है खेत में ट्रैक्टर से सुखा जोताई 1100 रुपए, केजबिल लगाकर जोताई 1200 रुपए, कुरलु कार्य 1400 रूपए निर्धारित किया गया है किसानों ने प्रत्येक रविवार को किसानी कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है नियमानुसार कोई भी व्यक्ति टोली द्वारा नियमों का उल्लंघन करते पाए जानें पर झाकर, पुजारी, सिरहा, पटेल सियानो के साथ-साथ बनी भूति काम से वंचित किया गया एवं 10000 जुर्माना लिया जाएगा।
CG News
नगर भटगांव में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

रुपनारायण सिंह/जनसंवाद/भटगांव
भटगांव— नगर पंचायत भटगांव में बड़े ही उत्साह के साथ स्वामी जगन्नाथ का रथ यात्रा निकाला गया… वहीं इस यात्रा में आसपास के इलाके सहित नगर के श्रद्धालु रथ यात्रा का दर्शन कर रथ खींचा….बताया जाता है की भटगांव जमींदार परिवार के शासन काल से ही नगर भटगांव में स्वामी जगन्नाथ का रथ यात्रा निकालने की परंपरा चले आ रहें हैं……जो अब तक बरकरार हैं…स्वामी जगन्नाथ का रथ यात्रा जमींदार महल के पास राधा कृष्ण मंदिर से ही निकाला जाता है जो पूरे नगर का भ्रमण करता हैं।
रथ यात्रा निकालने के पीछे का रहस्य जाना जाय तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुभद्रा अपने भाइयों कृष्ण और बलराम से नगर देखने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद दोनों भाई अपनी बहन सुभद्रा को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण के लिये ले गये थे . उस दौरान रास्ते में तीनों अपनी मौंसी के घर गुंडिचा भी गये और वहाँ 7 दिन तक रुक कर नगर यात्रा करते वापस पूरी लौट आए. तब से ही हर वर्ष परंपरा अनुसार रथ यात्रा निकाला जाता हैं नगर के राधा कृष्ण मंदिर से शुक्रवार शाम 7बजे बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ बड़ी धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई केसरवानी मुहल्ला, ब्राह्मण पारा,शनिमंदिर चौक, शीतला चौक, तरफ भ्रमण करते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे।
-
CG News20 hours ago
हाथियों का आतंक सो रही एक महिला की कुचलकर ली जान
-
CG News20 hours ago
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में मेगा निःशुल्क आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी का किया शुभारंभ – समदर्शी न्यूज
-
CG News11 hours ago
कोरबा जिले के 16वें कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने किया पदभार ग्रहण – Central Chhattisgarh
-
CG News13 hours ago
मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत – समदर्शी न्यूज
-
CG News24 hours ago
अमलीडीह में 2 जुलाई को बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
-
CG News17 hours ago
क्षेत्र का समुचित विकास और लोगों के समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता में शामिल : मंत्री अकबर – Vision News Service
-
CG News23 hours ago
Breaking: LIC ऑफिस में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, फर्नीचर, दस्तावेज सहित
-
CG News23 hours ago
दुर्ग : पत्नी और बेटे का तार से घोंटा गला फिर खुदख़ुशी