CG News
राज्यपाल सुश्री उइके से जैन प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 28 मई 2022 :आज यहां राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से साध्वी सुश्री शुभद्रा के नेतृत्व में जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की समस्याओं एवं विभिन्न विषयों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की।
इस अवसर पर जैन समाज की साध्वी सुश्री शुभंकरा, अभय कुमार भंसाली, त्रिलोक बरड़िया, ललित पटवा, सुरेन्द्र चौरड़िया, अरविंद बड़जात्या, राजेश जैन, उदयराज पारख, चंद्रेश शाह, पदम डाकलिया, प्रकाश सिंह उपस्थित थे।
CG News
आनंद ओगरे बने कृषि मण्डी भारसाधक समिति के सदस्य – Vision News Service

कवर्धा (वीएनएस)। संचालक कृषि, विपणन भुवनेश यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा, जिला कबीरधाम के भारसाधक समिति में दिनेश मानिकपुरी के स्थान पर आनंद ओगरे को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह लाला पटेल के नाम स्थान पर भागवत पटेल के नाम का आदेश जारी किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा में निम्न लोग भारसाधक समिति में होंगे। अध्यक्ष-नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष- चोवा साहू, सदस्य- भागवत पटेल, श्रीमती रानू दुबे, संजय लिखाटे, आनंद ओगरे, रामफल कौशिक (व्यापारी प्रतिनिधि)।
CG News
कलेक्टर ने किया सी-मार्ट का किया निरीक्षण – Vision News Service

हर आयु वर्ग की जरूरतों की सामान रखने के दिए निर्देश
कोरबा (वीएनएस)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर में स्थापित सी मार्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर झा ने सी मार्ट में बिक्री के लिए रखे गए महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामानों का अवलोकन किया। उन्होंने कोरबा की महिलाओं द्वारा निर्मित उमरेलिया ब्रांड साड़ी, एलईडी बल्ब, हवाई चप्पल, राशन सामान, अचार, पापड़ आदि उत्पादों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सी मार्ट में लोगों के लिए कम कीमत पर उत्पादों की उपलब्धता पर प्रसन्नता जताते हुए समूहों द्वारा बनाए गए सामान और उत्पादों की सराहना की। साथ ही अधिक से अधिक महिला समूह के उत्पादों को सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए। साथ ही सी मार्ट में हर आयु वर्ग की जरूरतों के सामान रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, घी, मक्खन आदि तथा बच्चों के सॉफ्ट खिलौने भी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सी मार्ट में रखे गए सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए विशेष प्रचार प्रसार करने और स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। कलेक्टर संजीव झा ने सी मार्ट की संचालन प्रक्रिया तथा बीलिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा उत्पादों की बिक्री बढ़ाने सी मार्ट में कार्यरत कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सी मार्ट में कोसा के शिल्प उत्पादों की रेंज बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैंकरा, एसडीएम कटघोरा कौशल तेंदुलकर, एनआरएलएम जिला प्रबंधक अनुराग जैन, बीपीएम राजीव श्रीवास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से शहर में सी मार्ट की स्थापना की गई है। सी मार्ट में महिला समूह द्वारा निर्मित और स्थानीय उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध है। कोरबा शहर में स्थापित सी मार्ट का संचालन पीपीपी मॉडल के तहत् किया जा रहा है। सी-मार्ट में महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री पर समूहों को सुनिश्चित लाभ होगा। सी-मार्ट सुपर मार्केट की तर्ज पर पूरी तरह वातानुकूलित है। सी-मार्ट में उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद बाजार भाव से कम दर पर उपलब्ध है। साथ ही पारंपरिक एवं स्थानीय उत्पादों को बढावा दिया गया है। जिले की महिला समूहों द्वारा बनाये गये हवाई चप्पल तथा एलईडी बल्ब भी कम कीमत पर सी-मार्ट में उपलब्ध है। सी-मार्ट में 250 से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है। इनमें नीम का साबुन, सेनेटरी पेड, डिसवॉस, हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर, मसाले, काजू, नमकीन, चना, आटा, बेसन, जीरा फूल चांवल आदि शामिल है। सी-मार्ट मंे जिले में कार्यरत स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद तथा स्थानीय उत्पाद सुपर मार्केट के रूप में एक ही छत के नीचे नागरिकों के खरीदी के लिए उपलब्ध है। समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पाद जैसे अचार, पापड़, मसाले, महुआ के उत्पाद, अगरबत्ती, काजू, डेली नीड के समान, साबुन, फिनॉइल, हाइजीन प्रोडक्ट्स, सेनेटरी नैपकीन, वनोपज से निर्मित उत्पाद, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय, मुलेठी जैसे वन औषधि , एलोवेरा, आमला, महुआ लड्डू आदि से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी सी मार्ट में उपलब्ध है। साथ ही शिल्पकारों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों और अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
CG News
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन,

अंकित मिश्रा, रायपुर | (Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 1 जुलाई शुक्रवार को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष अनुसुईया उईके शामिल हुई. प्रथम दीक्षांत समारोह श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से विश्वविद्यालय परिसर के गोविंदा कल्याण मण्डपम में आयोजित किया गया.
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे. साथ ही विशेष अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ,खाद्य योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, भिण्ड सांसद संध्या राय, रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी शामिल हुए.
(Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह में पद्म विभूषण डॉ. के कस्तूरीरंगन, पदम् श्री वैद्य राजेश कोटेचा, न्यायधीश (सेनानिवृत्त) अशोक भूषण, पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई को मानद उपाधि प्रदान की गई.
सभा को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति हो रही है. निश्चित ही गुरुकुल परंपरा को आत्मसात करते हुए यह विश्वविद्यालय आधुनिक ज्ञान की तरफ अग्रसर है. अपने परिवार एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें, और साथ ही ये सत्य के मार्ग पर चलते हुए यश और प्रतिष्ठा अर्जित करें.
(Shri Rawatpura Sarkar University Convocation) श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रविशंकर महाराज ने कहा की प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच में आसीन सम्माननीय अतिथियों, विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों, उपाधियां लेने वाले और वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को देख कर मन गदगद हो गया है. एक ऐसा भाव उमड़ रहा है जैसे अपने परिवार के समस्त सदस्यों को पाकर एक माँ भाव अभिभूत हो जाती है.
बता दें की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में सत्र 2018, 2019, एवं 2020 में अध्यनरत विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी गई, जिसमें 1040 उपाधि और 25 स्वर्णपदक से छात्रों को सम्मानित किया गया.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
-
CG News23 hours ago
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज रायपुर में…
-
CG News19 hours ago
हाथियों का आतंक सो रही एक महिला की कुचलकर ली जान
-
CG News12 hours ago
मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत – समदर्शी न्यूज
-
CG News19 hours ago
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में मेगा निःशुल्क आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी का किया शुभारंभ – समदर्शी न्यूज
-
CG News24 hours ago
रायगढ़ का कार्यकाल हमेशा रहेगा खास : भीम सिंह – Vision News Service
-
CG News22 hours ago
दुर्ग : पत्नी और बेटे का तार से घोंटा गला फिर खुदख़ुशी
-
CG News18 hours ago
सहायक कोषालय अधिकारी श्री के.पी. शुक्ला को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई – समदर्शी न्यूज
-
CG News16 hours ago
ग्राम पंचायत भवन में हेलमे ट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया