CG News
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री, सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति – JANDHARA 24

रायपुर। बीजेपी OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. संगम लाल गुप्ता 30 और 31 मई को महासमुंद और रायपुर में आयोजित होने वाली बैठकों में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक महामंत्री संगम लाल गुप्ता आज शाम को महासमुंद के लिए रवाना होंगे. जहां वह जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं 31 मई को सबुह 12 बजे करीब ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
बता दें कि बीजेपी लगातार 27 फीसद OBC आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
गांव में 2 मौत से पसरा मातम: नहाने गई दो सगी बहनों की बांध में डूबने से मौत, दूसरे दिन मिली लाशें
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई है, तब से ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ लगातार भेदभाव बढ़ता जा रहा है. सरकार अपने किए वादों को ढाई साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई है.
वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि संगग लाल गुप्ता उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के सांसद हैं.
Read More- Omicron रSymptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
CG News
पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी ने लगाया यह गंभीर आरोप, शासन प्रशासन से

राजनादगांव | (Former BJP MLA wife accuses husband of harassment) सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है, हद तो तब हो जाती है, जब प्रताड़ना का आरोप पूर्व विधायक रह चुके जनप्रतिनिधि पर लगे और लगाने वाला कोई और नहीं उनकी स्वयं की पत्नी हो.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रामजी भारती से जुड़ा है. जहां कल उनकी पत्नी संगीता भारती ने डोंगरगढ़ प्रेस क्लब के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व विधायक रामजी भारती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए.
पीड़िता पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पूर्व विधायक का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. (Former BJP MLA wife accuses husband of harassment) जिसके चलते उनके द्वारा पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है. आगे पीड़िता ने बताया कि उनका राजनांदगांव में एक मकान है, जिसे फर्जी रूप से बिक्री करने का प्रयास किया जा रहा है. यह आरोप भी पीड़िता द्वारा लगाया गया.
पत्नी ने आगे बताया कि उनके नाम से एलआईसी था, जिसे पूर्व विधायक रामजी भारती द्वारा फर्जी रूप से आहरित कर लिया गया है. बता दें की पारिवारिक मामला कोर्ट में है, तो वहीं संपत्ति से जुड़े मामले में पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?
CG News
अर्जुनी,रवान सहित अंचल में निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना,बंटा प्रसाद।

अर्जुनी – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्जुनी में भगवान जगन्नाथ लाल बांधा तालाब स्थित श्री राम जानकी मंदिर से रथ पर सवार होकर गांव के मावली चौक,वीतराग चौक,गांधी चौक शारदा चौक,शीतला माता मंदिर,से होते हुए बस स्टैंड,विद्यानगर ,काली मंदिर सहित पूरे गांव में रथ पर विराजमान होकर यात्रा की इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक अनिल वैष्णव द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। वंही ग्राम टोनाटार में युवाओं ने भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे गांव में निकली जिसमे युवाओं व ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया रवान के युवा ग्रुप के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली गई | जो महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात मंडल पारा से होते हुए शीतला पारा, बाजार चौक, बगुडवा पारा, स्कूल पारा, शांति पारा, दईहान पारा, एवं गाँव के प्रमुख गलियों से रथयात्रा निकली गई |माताएं बहने रथयात्रा में भगवान की आरती उतारकर श्रीफल चढ़ाया | इस अवसर पर उपसरपंच रोहित वर्मा पीयूष देवांगन, दुर्गेश वर्मा, विश्वनाथ शर्मा, पुलश देवांगन, योगेंद्र साहू, हेमकल्याण साहू, रोशन साहू, थानेशवर् साहू, टिकेंद्र वर्मा, डिगु साहू, दुर्गेश साहू, देवेंद्र साहू ,रविशंकर वर्मा, रमन देवांगन,योगेंद्र वर्मा, केशव साहू, आशीष साहू, जित्तु साहू, शुभम वर्मा, धनेश वर्मा, हुलाश ध्रूव, मुकेश साहू, संजय साहू, बेदु देवांगन, नेतराम वर्मा,आदि ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे |रथयात्रा के दौरान डीजे में भजन बजता रहा
CG News
कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम को दी गई सादर विदाई

बलौदाबाजार,1जुलाई 2022/आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर डोमन सिंह,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की एवं एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सादर विदाई दी गई। कलेक्टर डोमन सिंह ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में कार्य करते हुए लोगों का भरपूर विश्वास और स्नेह मिला। जिले के सभी अधिकारी- कर्मचारी शासकीय कार्य पूरी अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण किया। मैं उन्हें आज ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू। उन्होंने कहा की इतने अल्प समय मे जो काम हुए है। उसके लिए आप सभी का बराबर योगदान रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी देतें हुए एक एक विभाग के अधिकारियों की कामकाज की प्रशंसा की। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने विदाई समारोह में कहा कि कोविड-19 जैसे संकट काल में भी कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला और टीम भावना के साथ कार्य करने का प्रतिसाद मिला है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। सरकार के सोच के अनुरूप जिले में संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा समय पर पूर्ण करते हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल,डीएफओ के आर बढ़ई,सँयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी,बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा,आशीष कर्मा,अंशुल वर्मा,नितिन तिवारी, सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 18 जनवरी 2022 को कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किये थे। उन्होंने 5 माह 12 दिन तक जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य किये। विगत दिनों राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर डोमन सिंह का स्थानांतरण जिला राजनांदगांव के कलेक्टर रूप में,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की का स्थानांतरण जांजगीर-चाँपा सीईओ एवं एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाई का स्थानांतरण नगर निगम कमिश्नर अम्बिकापुर के रूप में हुई है।
-
CG News18 hours ago
हाथियों का आतंक सो रही एक महिला की कुचलकर ली जान
-
CG News18 hours ago
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में मेगा निःशुल्क आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जरी का किया शुभारंभ – समदर्शी न्यूज
-
CG News23 hours ago
रायगढ़ का कार्यकाल हमेशा रहेगा खास : भीम सिंह – Vision News Service
-
CG News23 hours ago
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज रायपुर में…
-
CG News11 hours ago
मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत – समदर्शी न्यूज
-
CG News16 hours ago
क्षेत्र का समुचित विकास और लोगों के समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता में शामिल : मंत्री अकबर – Vision News Service
-
CG News23 hours ago
सेवा ही जीवन है : डॉ. वीरेंद्र झा – Vision News Service
-
CG News22 hours ago
Breaking: LIC ऑफिस में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, फर्नीचर, दस्तावेज सहित