CG News
आनंद ओगरे बने कृषि मण्डी भारसाधक समिति के सदस्य – Vision News Service

कवर्धा (वीएनएस)। संचालक कृषि, विपणन भुवनेश यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा, जिला कबीरधाम के भारसाधक समिति में दिनेश मानिकपुरी के स्थान पर आनंद ओगरे को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह लाला पटेल के नाम स्थान पर भागवत पटेल के नाम का आदेश जारी किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा में निम्न लोग भारसाधक समिति में होंगे। अध्यक्ष-नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष- चोवा साहू, सदस्य- भागवत पटेल, श्रीमती रानू दुबे, संजय लिखाटे, आनंद ओगरे, रामफल कौशिक (व्यापारी प्रतिनिधि)।
CG News
पसान : हांथीयों के आतंक से बेघर हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक मोहितराम केरकेट्टा.. ग्रामीणों ने विधायक से औपचारिक व्यवस्था की राखी मांग.वन विभाग से तत्काल दिलाया तिरपाल व तालपत्री. – Central Chhattisgarh

कोरबा/पसान 20 अगस्त 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) जफर खान: छत्तीसगढ़ में गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई जिलों के लोग हाथियों के अचानक गांव पहुंचने से परेशान हैं। सरगुजा व बिलासपुर संभाग में हाथियों की चहलकदमी ने दहशत बढ़ा दी है। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान व केंदई व रेंज में लगातार 24 हाथियों का दल अलग-अलग स्थानों में विचरण कर रहे हैं। हाथियों की दस्तक ने वनांचल में बसे गांवों के लोगों की दहशत बढ़ा दी है। बुधवार की सुबह खम्हरिया के पास एक ग्रामीण की हांथीयों द्वारा कुचलकर मार दिया गया वहीं कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया गया।
कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र में इस समय हाथीयों का आतंक लगातार बरकरार है। हाथीयों की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा है हाथीयों द्वारा ग्रामीणों के घरो को तोड़ा जा रहा है, फसल को भी चौपट किया जा रहा है। इस समय हाथीयों का एक दल खमरिया के जंगल मे डेरा डाला हुआ है वन अमला मुस्तैदी से डटा हुआ है। जिन घरों को हाथीयों द्वारा तोड़ा गया है उनके सिर से छत छीन गई है। गुरुवार को पाली ताना खार विधायक मोहित राम केरकेट्टा हाथी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने उन ग्रामीणों से मुलाकात की जिनके घरों को हांथीयों ने तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा से फिलहाल घर टूटने से उनके व उनके परिवार को औपचारिक व्यवस्था किये जाने की मांग की थी। जिस पर विधायक श्री केरकेट्टा ने वन अफसरों को तत्काल ग्रामीणों के लिए तालपत्री व तिरपाल की व्यवस्था किये जाने के किये निर्देशित किया।

विधायक मोहितराम केरकेट्टा के निर्देशों का पालन करते हुए पसान रेंजर धमेंद्र चौहान ने तत्काल हांथी प्रभावित ग्रामीणों को तिरपाल व तालपत्री की व्यवस्था कराई। बीट गिरद ईश्वरदास मानिकपूरी घर घर जा कर तिरपाल दिया ताकि बरसात का पानी बचाव और घर को नुकसान से बचाया जा सके।

CG News
परिवहन विभाग ने की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग ,परमिट शर्तो का उल्लंघन एवं अन्य वाहन पर 1 लाख 44 हज़ार रुपए शुल्क की वसूली। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

सरायपाली/जनसंवाद/विकास नंद/
आज शुक्रवार 19 अगस्त को परिवहन अधिकारी, महासमुंद, उड़न दस्ता, रायपुर एवं परिवहन चेक पोस्ट, खम्हारपाली के साथ मिलकर यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग कार्यवाही की। परिवहन आयुक्त, रायपुर के निर्देशानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया।
ज़िला परिवहन अधिकारी आर.के.ध्रुव ने बताया कि कुछ दिनों से मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गयी। रायपुर सरायपाली मार्ग पर अधिक किराया, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स, बिना बीमा के संचालित वाहनों पर कार्यवाही की गयी। परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 24 वाहनों से कुल 49,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है। इसके अलावा 01 वाहन का मोटर यान कर बकाया होने के कारण छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 16 (3) के तहत जप्त कर पुलिस थाना, तुमगांव की अभिरक्षा में वाहन खड़ी की गई थी। वाहन स्वामी द्वारा बकाया मोटरयान कर 39,000 रूपए जमा करने के पश्चात वाहन को मुक्त किया गया। सभी को भविष्य के लिए हिदायत दी गयी।
कार्रवाई के दौरान 2 वाहनों से 10,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। बिना बीमा के संचालित 01 वाहन पर कार्यवाही करते हुए 5000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। अधिक किराया वसूल करते पाये जाने पर 3 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 15,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। अन्य अपराध के तहत कुल 18 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। इस तरह कुल 24 वाहनों से कुल 49,300 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है।
इसी प्रकार 01 स्कूल बस क्रमांक सीजी 04 एमवाय 4907 का मोटर यान कर बकाया होने के कारण 8000 रूपए जमा कराकर वाहन मुक्त किया गया। 01 ओव्हर लोड मालयान पर कार्यवाही करते हुए 48,000 रूपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है।
CG News
विधायक ने कृष्ण कुंज में किया पौधारोपण। – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

सरायपाली/जनसंवाद/विकास नंद/
उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ ही जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण कुंज में कंदब का पौधरोपण किया सरायपाली से भंवरपुर मार्ग पर बने कृष्ण कुंज में 1.5 हेक्टेयर भूमि पर 900 नग पौधे रोपित किए गए हैं जिसमें बरगद, पीपल, कंदब, जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए कृष्ण कुंज में जीवनपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा ईमली, जामुन, शहतूत, तेंदू , चिरौंजी के पौधे लगाए गए हैं बता दें कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 162 स्थानो के कृष्ण कुंज में पौधरोपण किया गया है वृक्षारोपण को जन जन से जोड़ने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए कृष्ण कुंज का नाम दिया गया है इस अवसर पर नगर पालिका अध्य्क्ष अमृत लाल पटेल, वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर. एल. व्यवहार, सिंघोड़ा बीट से संतोष कुमार पैकरा, सर्कल आफिसर सुरेश पाणिग्राही, सतीश कुमार पटेल, आकाश बेहरा, अनिल प्रधान, दिनेश प्रधान, बैजनाथ बारिक, मीना पटेल, पुरुषोत्तम साव, चंद्रशेखर सिदार, मुकेश निषाद, राकेश पटेल, सुनील जमींदार, शुभम तिवारी, कुलेश्वर डडसेना, प्रेम प्रकाश कुर्रे, सहित समस्त वन कर्मचारी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तथा नगर के गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
-
CG News19 hours ago
Chhattisgarh Ganesh Utsav 2022: गणेशोत्सव को लेकर दिशा-निर्देश जारी
-
CG News18 hours ago
कोरबा ही नहीं पूरे छग की रेलयात्री सुविधाओं के साथ भद्दा मजाक : ज्योत्सना महंत – Central Chhattisgarh
-
CG News18 hours ago
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत कनाडा में 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में लेंगे भाग. – Central Chhattisgarh
-
CG News18 hours ago
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर कही ये बात…
-
CG News15 hours ago
मुंगेली : सिगरेट तंबाकू के विज्ञापनों को हटाने का कार्य शुरू
-
CG News19 hours ago
कोरबा :हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों द्वारा जान जोखिम में डाल कर रतजगा कर बचाई जा रही जान – Central Chhattisgarh
-
CG News18 hours ago
जन्माष्टमी पर, विधायक व न. पा. अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण.. – छ.ग.का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
-
CG News16 hours ago
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को राज्य के किसानों, पशुपालकों, गौठान समितियों और समूहों को ऑनलाइन जारी करेंगे 1750 करोड़ रूपए