जगदलपुर। Action taken on 10 vehicles of mining mafia :
गुरूवार को गौण खनिजों का परिवहन करते
10 वाहनों को खनिज विभाग ने सीज किया है।
ये कार्रवाई कलेक्टर चंदन के आदेश पर की गई है।
जब्त किए गए वाहनों में 2 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर,
1 हाइवा और 4 टिप्पर शामिल बताए जा रहे हैं।
खनिज विभाग की औचक कार्रवाई से
माइनिंग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
माइनिंग एडमिनिस्ट्रेशन के डिप्टी डाॅयरेक्टर एसएस नाग ने बताया कि
यह कार्रवाई बस्तर के छोटापारा गांव टिकनपाल में की गई।
ये सभी वाहन चूना पत्थर यानि लाइम स्टोन को
अवैध रूप से ढो कर ले जा रहे थे।
यह कार्रवाई जगदलपुर तहसील के
सुलियागुड़ा के गांव बिलोरी में मुरूम के
अवैध उत्खनन पर भी की गई।
Read More : Bride got a Donkey as a Wedding Gift : कहां दुल्हन को शादी के तोहफे में मिला गधा, सोशल मीडिया में छिड़ी जोरदार बहस
औचक हुई इस कार्रवाई से माइनिंग माफियाओं में
हड़कंप मचा हुआ है।
जब्त किए गए सभी वाहनों को विभाग ने
अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सौंप यिा गया है।
इन सभी वाहनों को पुलिस थाने में रखा गया है।
जगदलपुर में माइनिंग माफियाओं की तूती बोल रही है।
ये माफिया लगातार अवैध उत्खनन और गौण खनिजों के
अवैध परिवहन में जुटे रहते हैं।
इनकी शिकायतें लगातार शासन- प्रशासन को मिलती ही रहती हैं।
इसी तरह की एक सूचना पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को
कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था।
इसके बाद ही खनिज विभाग एक्शन में आया
और ये कार्रवाई की।
जब्त किए गए सभी वाहनों को
पुलिस को सौंप दिया गया है।
खनिज विभाग के अफसरों की इस
औचक कार्रवाई की पूरे शहर मंे चर्चा हो रही है।