*big breaking jashpur :- जशपुर जिले के इस गांव में हो रहा था चंगाई सभा ,50 से भी अधिक हिंदुओ की धर्मांतरित करने का चल रहा था षड्यंत्र तभी……..* Munadi

CG News Today



 

जशपुरनगर। जशपुर जिले के सामरबार गांव में सरगुजा के देवरी से आकर एक पास्टर गांव और उसके आसपास के 50 से भी अधिक लोगों को धर्मांतरित करने हेतु कराया जा रहा था चंगाई सभा ,जिसकी सूचना मिलते ही अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचकर पुलिस को सूचना दिए ,समाचार लिखे जाने तक ग्राउण्ड जीरो को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मौके पर बगीचा पुलिस पहुँच चुकी है और कार्यवाही शुरू कर चुकी है। विदित हो कि देश भर में धर्मान्तरण को लेकर चर्चा गर्म है ।और देश की सर्वोच्च अदालत ने भी धर्मांतरण को रोकने हेतु केंद्र सरकार को कड़े कानून बनाने की सलाह भी दिया है बावजूद इसके जशपुरांचल में धर्मान्तरण की घटना बढ़ती जा रही है ।


munadi news jashpur