जशपुरनगर।नशे में धुत पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के रेमते सुखबासूपारा का है।प्रार्थी सोनसाय ने कुनकुरी पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मृतिका सुमित्रा बाई ने लगभग दो साल पहले अपनी पसंद से रेमते निवासी आरोपित सुरेश राम नायक से विवाह किया था,विवाह के पश्चात दो साल बीत जाने के बाद भी संतान की प्राप्ति नही हो सकी थी।जिसको लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था।प्रार्थी के अनुसार आरोपित सुरेश राम काम करने गुजरात गया हुआ था और दीपावली के समय वह वापस घर आया था घर वापस आते ही सुरेश,पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए,झगड़ा किया करता था।जिससे तंग आकर मृतिका,अपने मायके में आकर रहती थी।8 दिसम्बर को सुरेश,समझा बुझा कर मृतिका को वापस अपने पास बुला लिया फिर 11 दिसम्बर को आरोपी सुरेश और मृतिका के बीच चरित्र संदेह को लेकर झगड़ा हुआ, इसी दौरान घर मे रखे हुए पक्की ईट से पत्नी पर वार कर दिया।जिससे सिर और छाती में आई गम्भीर चोट के लगने के कारण,सुमित्रा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मामले में कुनकुरी पुलिस ने आरोपी सुरेश नायक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
munadi news jashpur