*big breking jashpur:– धान खरीदी केंद्र में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा,44 क्विंटल अवैध धान को किया जब्त………* Munadi

CG News Today



 

 

बगीचा,जशपुर। छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदने के साथ बोनस सहित अन्य लाभ दे रही है,इन्ही फायदा उठाने गैर किसान और कोचिया व्यापारी अवैध धान खपाने के लिए सक्रीय हैं। धान मंडी में रोज नए नए तरीकों के साथ अवैध धान खपाने मंडियों का चक्कर लगा रहे है, जिन्हे रोकने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासनिक टीम भी लगातार धान मंडी में छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। सोमवार को नयाब तहसीलदार संजय मेाध्या व उनकी टीम ने महादेवडांड (कुर्रोग )धान खरीदी केंद्र में 44 किवंटल अवैध धान जप्त किया है।
दरअसल महादेवडांड के एक व्यपारी के द्वारा 44 किवंटल अवैध धान किसान के माध्यम से खरीदी केंद्र में खपाने की कोशिश की जा रही थी . इसी दौरान वहां मौजूद नयाब तहसीलदार संजय मेाध्या की टीम ने बारीकी से बोरों की जाँच की ।जिसमें पाया गया की धान काफी पुराना और खराब किस्म का है । किसान से कढ़ाई से पूछ ताछ की गई ।किसान ने बताया की यह धान व्यपारी विनय गुप्ता पिता अशोक गुप्ता का है । वहीं व्यापारी ने भी पूछताछ में अधिकारीयों के सामने उक्त धान उसका होना स्वीकार कर लिया है ।जिस पर 44 किवंटल धान जप्त कर प्रशासन द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।


munadi news jashpur