*big breking jashpur:–मवेशियों से भरी पिकप पलटी,दो गोवंसजो की मौत,जिले में हो रही गौतस्करी का खेल उजागर………* Munadi

CG News Today



जशपुर नगर। शहर के नजदीक ग्राम बालाछापर में मवेशी तस्करी कर रही तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस दुर्घटना में दो गौ वंशजो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त वाहन में 8 गौ वंशज भरे हुए थे। दुर्घटना के बाद,अज्ञात चालक,वाहन और घायल मवेशियों को मौके पर छोड़ कर भाग निकला। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना रात के समय हुआ होगा। कड़ाके की सर्दी में रात भर खुले आसमान के नीचे पड़े रहने से घायल मवेशियों की स्थिति गम्भीर हो गई है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। जेसीबी की सहायता से सड़क किनारे पलटे हुए पिकप को उठवा कर,नीचे दबे हुए मविशियो को निकाला गया। इस बीच,घटना स्थल पर पहुँचे पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने घायल मवेशियों का इलाज किया । इलाज के बाद,4 गौ वंशज की स्थिति सामान्य हो गई। जबकि दो अभी गम्भीर हैं।


munadi news jashpur