*Big breking jashpur:-सड़क दुर्घटना में पुलिया से करीब 20 फिट नीचे गिरने से देर रात फिर हुई एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस… एक ही दिन में दो अलग अलग जगहों में हुई सड़क दुर्घटना में दो मौतें,ग्राउंड जीरो न्यूज में पढ़े पूरी खबर….* Munadi

CG News Today



 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट) :- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से फिर एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां सड़क हादसे में एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।मृतक युवक सन्ना के ब्लादरपाठ गांव का है जिसका नाम गया प्रसाद उर्फ दशरथ यादव पिता रघुनाथ जाति अहीर है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक किसी व्यक्ति को अपने गांव ब्लादरपाठ से गट्टी गांव छोड़ने गया था और छोड़ कर वापस अपने घर लौट रहा युवक महुआ के छिंनगाटोली स्कूल के पास बनी पुलिया से करीब 20 फिट नीचे गड्ढे में मोटरसाइकल समेत गिर गया जिससे युवक की मौत हो गयी।मामले की जानकारी लगते ही सन्ना थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचुरी कक्ष में रखवा दिया है।

विदित हो कि आज दोपहर ही सन्ना चम्पा मुख्य मार्ग में एक पिकअप के द्वारा चम्पा में एक 5 वर्षीय बच्चा को ठोंकर मारने से बच्चा की मौत हो गयी वहीं पिकअप भी अनियंत्रित हो कर पलट गया।


munadi news jashpur