BREAKING :  मुनगा तोड़ने पेड़ पर चढ़े अधेड़ की मौत…

CG News Today



राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ ब्लाक के ग्राम सोरिटोला में एक  अधेड़ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अधेड़ मुनगा तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। परिजनों ने संजीवनी एम्बुलेंस को कॉल किया था लेकिन एम्बुलेंस देरी से आने तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

मृतक मध्यप्रदेश के लांजी क्षेत्र का रहने वाला था, 55 वर्षिय ईश्वर दशरिया अपने रिस्तेदार के घर सोरिटोला आए थे घर में लगे मुनगा पेड़ में तोड़ने के लिए चढ़ गया जिससे टहनी टूट गई और वे घायल हो गए कुछ तत्वीरित इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?