*breaking jashpur:- दूसरों को जागरुक करने वाली पुलिस का इंस्पेक्टर खुद हो गया ऑनलाइन ठगी का शिकार,आरोपी ने कैसे किया खाता से सवा 3 लाख रु पार,जानने के लिए पढ़ें…ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ पर पूरी खबर!* Munadi

CG News Today



जशपुनगर। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक करती रहती है, पर कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर ही ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने झांसा देकर उसके बैंक खाते से सवा 3 लाख रु निकाल लिए। इंस्पेक्टर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रार्थी रामलोचन गुप्ता आजाक थाना जशपुर में पदस्थ हैं। उन्होंने सिटी कोतवाली में दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते 9 एवं 10 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने फोन no 9827562163 से उनके दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों में कॉल करके पेन कार्ड अपडेट करने एवं नेट बैंकिंग चालू करने के लिए प्रोसेस करने की बात कही। आरोपी के झांसे में आकर प्रार्थी ने उसकी बातों को फॉलो किया। जिसके बाद देखते ही देखते प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक की पामगढ़ शाखा के खाता से पहले 2 लाख, फिर 1 लाख और फिर 25 हज़ार, कुल 3 लाख 25 हज़ार रु कट गए। आनन-फानन में प्रार्थी ने पामगढ़ शाखा में रकम होल्ड कराने व खाता बंद करने का आवेदन दिया था। इसके लिए बैंक प्रबंधन ने उनसे एफआईआर की कॉपी की जरूरत बताई। जिस पर प्रार्थी ने 25 दिसंबर को फिर से सिटी कोतवाली में आकर आवेदन पर कारवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी है।


munadi news jashpur