जशपुर नगर। जशपुर जिले के पत्थलगांव में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया। इस ब्लाक के तमता,बालाझर और शेखरपुर गांव में हाथियों ने 6 ग्रामीणों के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों से अपनी जान और घर को बचाने के लिए ग्रामीण,मशाल लेकर रात पर पहरेदारी करते रहे। अतिकायो ने खेतो में खड़े टमाटर और सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुचाया है। सूचना पर,मौकेपर पहुँचे वन विभाग के कर्मचारी मुआवजा प्रकरण तैयार करने में जुटे हुए हैं।
munadi news jashpur