*Breking jashpur:-पिकअप वाहन की ठोकर से,मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,महज सौ मीटर घर पहुँचने था..,दूर,..एकलौता युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर..घटना स्थल पहुँची पुलिस..!* Munadi

CG News Today



कोतबा,जशपुनगर:-सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला पुलिस विभाग के द्वारा सतत जागरूकता के बाद भी इस पर लोग जागरूक नही हो रहें है।

अभी कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्र कंवर पारा के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक OR 16-C-0926 ने लैलूंगा से अपने घर लौट रहे मृतक प्रदीप पैंकरा पिता करम साय पैंकरा को सीधी टक्कर मार दी.जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि घटना शाम लगभग साढ़े 6 बजे की है.उन्होंने बताया कि मृतक का घर घटना स्थल से महज 100 मीटर दूर था.जिस जगह यह घटना घटित हुआ.

उन्होंने बताया कि मृतक प्रदीप पैंकरा लैलूंगा के बाजार से अपने घर लौट रहा था.
इसी दरम्यान घटना घटित हुआ।बरहाल कोतबा पुलिस मौके पर है.और मामले की जांच में जुटी हुई है।


munadi news jashpur