CG में कला और संस्कृति को बढ़ावाः CM बघेल ने लॉन्च किया छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन, नए कलाकारों को मिलेगी पहचान… – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

CG में कला और संस्कृति को बढ़ावाः CM बघेल ने लॉन्च किया छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन, नए कलाकारों को मिलेगी पहचान… – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar


रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘रेडियो संगवारी’ को लॉन्च किया. उन्होंने इस मौके पर रेडियो संगवारी के संस्थापक तथा संचालक सहित पूरी टीम को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में एक बेहतर प्रयास बताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, रेडियो संगवारी के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक संस्कृति और गीत-संगीत को आम लोगों तक डिजिटल रेडिया स्टेशन के माध्यम से पहुंचाने के लिए रेडियो संगवारी की स्थापना की गई है, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई. मुझे बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को ऐप के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचाया जाएगा, निश्चित रूप से यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है.

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ की लुप्त हो रही सांस्कृतिक विधाओं और कला परंपराओं को नया जीवन देने के लिए यह प्लेटफार्म एक ताकतवर माध्यम हो सकता है. नए कलाकारों की प्रतिभाओं को भी इसके माध्यम से आसानी से दुनिया के सामने लाया जा सकता है. रेडियो के श्रोताओं की आज भी कमी नहीं है. अपने नवाचारों और अपनी नई सोच के कारण बहुत से रेडियो स्टेशन आज भी बहुत ही लोकप्रिय हैं, मुझे उम्मीद है कि रेडियो संगवारी द्वारा शुरू किया जा रहा डिजिटल रेडियो स्टेशन भी ऐसा ही लोकप्रिय माध्यम बनेगा.

इस अवसर पर रेडियो संगवारी के संस्थापक राहुल शर्मा औऱ सह-संस्थापक डॉ. हेमंत सिरमौर ने बताया कि, रेडियो संगवारी को टू-जी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से सुना जा सकता है. कार्यक्रम में प्रोग्राम संचालक मनीष बघेल ने बताया कि, गूगल प्ले स्टोर में “Radio Sangwari” लिखकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस अवसर पर आर.जे. श्रेया, जगमीत सिंह, अनुज शर्मा और रेडियो संगवारी के समस्त सदस्य उपस्थित थे.





ibc24 news, chhattisgarh
cg news raipur
दैनिक भास्कर रायपुर छत्तीसगढ़ e पेपर today
छत्तीसगढ़ समाचार नवभारत आज का
dainik bhaskar
छत्तीसगढ़ समाचार आज का 2023
cg news live today
ibc24 news, chhattisgarh
छत्तीसगढ़ रायपुर का ताजा समाचार
छत्तीसगढ़ समाचार नवभारत आज का
छत्तीसगढ़ समाचार आज का 2023
cg news today in english
cg news today in hindi
छत्तीसगढ़ न्यूज़ पेपर आज का
Cg news today
Cg news in Hindi
Cg news today in hindi
Cg news raipur live today
Cg news today raipur
Cg news live
Cg news 24
Cg news latest
Cg news jangir champa

Leave a Reply

Your email address will not be published.