जनधारा 24 न्यूज डेस्क । CM Bhupesh Baghel salutes on the
birth anniversary of Malviya and Atal Bihari :
देश आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महामना मदन मोहन मालवीय
और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की
जयंती मना रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम
आवास में दोनों ही महापुरूषों के छाया चित्रों पर
पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने दोनों ही विभूतियों को याद किया।
मुख्यमंत्री ने देश के लिए मालवीय के योगदान को याद करते हुए कहा कि
पंडित मदन मोहन मालवीय ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयास किए
और अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया।
वे एक महान शिक्षक, उत्कृष्ट वक्ता और राष्ट्रीय नेता थे।
उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की,
जो भारत में शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र था।
उन्हें आदरपूर्वक महामना के नाम से जाना जाता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जिस समर्पण और मूल्यों से
उन्होंने भारत में राष्ट्रवाद की नींव रखी, वह
हर भारतीय के लिए मिसाल है।
मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था।
वह अपनी राजनीतिक और
व्यक्तिगत ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।
वे एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ
प्रखर वक्ता और कवि भी थे।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को
उनके गरिमामयी व्यक्तित्व और
प्रेरक कविताओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
भाजपा के कई कद्दावर नेता अक्सर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर
भेदभाव वाली राजनीति करने का आरोप लगाते आए हैं।
आज मुख्यमंत्री ने दोनों ही महापुरूषों को पुष्पांजलि अर्पित कर
उनको करारा जवाब दिया है।
Read More : Why the Collector did a surprise inspection of the Ethanol plant: संयंत्र का कितने फीसदी काम पूरा… जानें
भूपेश बघेल एक बड़ी सोच रखने वाले उदारवादी राजनेता हैं।
उन्होंने महापुरूषों को लेकर या फिर किसी जाति-धर्म को
लेकर कभी भी कोई भेदभाव नहीं किया है।
सर्वधर्म समभाव के अपने मंत्र को लेकर हमेशा अग्रसर हो रहे
भूपेश बघेल गंगाजमुनी राजनीति के ध्वजवाहक भी हैं।
तभी तो अंतिम समय में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने गए ।
उनको खुले शब्दों में कहा कि अगर किसी भी
चीज की जरूरत पड़े तो तत्काल बताइएगा।