ED के ग़लत तरीक़े की कार्यवाही परबोले सीएम बघेल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ईडी ,आईटी बहुत ग़लत तरीक़े से कार्यवाही कर रही है ,किसी को ख़ाना नहीं देते हैं, बुजुर्ग को बैठने नहीं देते है, अपनी सीमाओ को पार कर रहे हैं मैं अपने राज्य के सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी हैं सेंट्रल गवर्नमेंट को अवगत कराऊँगा
आपको बता दें बीते दिनों सीएम बघेल ने अपने ट्वीट सन्देश में कहा था
“केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं।लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।“
ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ़्तारी पर बोले सीएम बघेल-
ब्रह्मानंद की गिरफ़्तारी पर बोले भाजपा ने ख़ुद बोल रहे थे की आये गिरफ़्तार करे और अब गिरफ़्तारी हो रही है तो क्यों हाय तोबा कर कर रहें हैं अब षड्यंत की बात क्यों कह रहें हैं . क़ानून अपना काम करता हैं ,मित्र से कुछ नहीं होता जो नियम क़ानून हैं उसके हिसाब से कार्यवाही होती हैं