कोरिया। Elephant Terror कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र चिरमिरी के ग्राम पंचायत बंजारीडाढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस दल में 15 हाथी शामिल है जोकि ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहें हैं। सूचना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ वन अमला हाथियों के निगरानी में मुस्तैद है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में न जाने की हिदायतदी गई है।
Elephant Terror वहीं बीते कुछ दिन पहले लुण्ड्रा वन परीक्षेत्र के ग्राम रीरी डांडपारा में हाथी के कुचलने से 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाथी दल से बिछड़कर गांव जा पहुंचा था।
Elephant Terror मिली जानकारी के मुताबित, हाथी की आहट सुन पति-पत्नी घर से निकलकर भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी हाथी ने दोनों को दौड़ा दिया मौके पर पति ने भाग कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन पत्नी को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन-विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक महिला का नाम खनखनी नगसिया बताया जा रहा है।
Elephant Terror बता दें कि, छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथियों का बड़ा दल गांव-गांव घूमकर किसानों के घर को तोड़ रहे हैं। फसलों को रौद रहे है। लोगों की जान ले रहे है कई बार इस मामले की शिकायत के बाद भी वन-विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लगातार लोगों की जान जा रही है। आखिर कब तक हाथियों के हमले से लोगों की जान जाएंगी।