IPS अधिकारी ने खुद से बढ़ाया मदद का हाथ, टाइफाइड से पीड़ित बच्ची का कराया उपचार

CG News Today



बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे अफसर हैं, जो हमेशा लोगों की तकलीफों को देख उनका समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कुछ उन्हीं अफसरों में से एक आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा हैं, जो लोगों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझ समस्या का समाधान करने में आगे रहते हैं । कोविड काल के दौरान भी कई ऐसे मौके आये, जब इस आईपीएस अफसर के कार्यों ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया और उन्हें जरुरत की चीज मुहैया करवाई।

Achievement: छत्तीसगढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला देश का चौथा राज्य

एक बार फिर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा की दरियादिली देखने को मिली है । दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक 11 से 12 साल की बच्ची वेदिका पिता संतोष बिलासपुर की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है । बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है।

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा, राहुल गांधी से की मुलाकात

आईपीएस अफ़सर दीपांशु काबरा ने तुरंत इसपर संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की इसके बाद बच्ची की इलाज में तेजी आई और अब मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज हो जाएगी। दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची का इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा ।

Entertainment Desk : अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से कहा – आपने हमें पैदा क्यों किया, जानिए वजह

आईपीएस अफसर के इस कार्य की तारीफ हर कोई कर रहा है । दरअसल, जिस शख्स ने इलाज के लिए ट्वीट के जरिये अपील की थी न तो उसका एकाउंट वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दीपांशु काबरा को टैग किया था। बावजूद, इसके जो सजगता आईपीएस अफसर ने दिखाई, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।