Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham : पिता को पिता कहना

CG News Today



Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham : पिता को पिता कहना अंधविश्वास नहीं, जानिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham : रायपुर : बागेश्वर धाम से पिताधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन का आज अंतिम दिन था.

https://aajkijandhara.com/23-january-2023/

Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham : 7 दिनों तक चले प्रवचन के दौरान उन्होंने अपने दरबार के कई लोगों की समस्याओं

का समाधान किया और साथ ही सुल्ताना को घर वापस बिलासपुर भेज दिया।

सनातन धर्म में आकर सुल्ताना का नाम सुभी रखा गया। लेकिन इन सबके बीच

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कई आरोप भी लगते हैं।

सवाल पूछा, जिसका उन्होंने दो टूक जवाब दिया।

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पिता को पिता कहना अंधविश्वास नहीं है,

Recruitment In Indian Navy : इंडियन नेवी में बिना परीक्षा भर्ती, महिलाओं के लिए भी मौका…देखिये डिटेल

अपनी दैवीय शक्ति का विज्ञापन करना अंधविश्वास नहीं है। सनातन और अपने धर्म

का प्रचार करना अंधविश्वास नहीं है। साधु परंपराओं का प्रसार अंधविश्वास नहीं है।

अंध विश्वास वह है जिसके बारे में आप नहीं जानते और विश्वास करने लगते हैं।

उन्होंने हनुमान चालीसा की चौपाई “कावन सो काज कड़ां जग माही” का पाठ किया।

जो नहीं है, वह आपको नहीं मिला। राम का काम अवतार है। सुनतहिं भयु परबतकरा॥

3॥’ उन्होंने कहा कि इस आधार पर हमने लोगों को जगाने का काम किया है

और इसका परिणाम यह हुआ है कि हम केवल गुरु की कृपा प्राप्त करते हैं जो हमें मिली है।