जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Police arrested the vicious criminal:
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा टिकरापारा थाने की पुलिस ने
मिलन चौक के पास बल्ला प्लॉट के पास से
एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Police arrested the vicious criminal :
तलाशी के दौरान उसके पास से एक नग कट्टा
और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
ये आरोपी लूट के आरोप में जेल में बंद था।
सप्ताह भर पहले ही जमानत पर छूटकर आया था।
आरोपी का नाम मनीष साहू उर्फ गोलू
पिता स्व बल्ला साहू बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी क्राइम व
साइबर स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी,
कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के मिलन चौक स्थित
बल्ला प्लॉट के पास एक व्यक्ति कट्टा लेकर आने-जाने
वाले लोगों को डरा धमका रहा है।
अपर पुलिस निरीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,
अपर पुलिस निरीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल,
उप पुलिस निरीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा,
नगर पुलिस निरीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी,
प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थानाध्यक्ष थाना टिकरापारा ने
माताहतों को उसे गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया।
Read More : Madhur Morning Satta Matka Result 24 Dec.
बस फिर क्या था पुलिस की टीम ने तत्काल मौके की घेराबंदी कर
आरोपी को मय कट्टा-कारतूस के धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाने में
आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 अपराध संख्या 775/22 दर्ज किया गया है।
कहां से लाया था कट्टा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से
कट्टा- व जिंदा कारतूस लाया था।
आरोपी मनीष साहू उर्फ गोलू आदतन व शातिर अपराधी है ।
उसके खिलाफ थाना टिकरापारा में डकैती,
नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट,
मारपीट सहित 2 दर्जन से अधिक
अपराध पंजीबध्द है।
आरोपी एक सप्ताह पहले ही लूट के
एक मामले में जमानत पर जेल से छूटा था।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।