जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Recruitment of these posts came out in Ambikapur Court :
सरगुजा कोर्ट में कई पदों की भर्ती निकली है।
Recruitment of these posts came out in Ambikapur Court :
अगर आप भी अपने लिए किसी सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हैं,
तो फिर बस ये खबर आप ही के लिए है।
सारी जानकारी लेने के लिए आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-
जिला न्यायालय अंबिकापुर में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।
इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
उससे पहले उम्मीदवार अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक
और एक्सप्रेस पोस्ट से जमा कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती जानें

अंबिकापुर जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक वर्ग 3 के 11 पद, ट्रायल के रिकॉर्डर,
साक्ष्य के रिकॉर्डर, वाहन चालक के 1 पद, कोर्ट मैनेजर के 8 पद,
आकस्मिक निधि अधिकारी के 2 पदों पर भर्ती होनी है।
इन पदों के लिए पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित
कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
लेकिन भर्ती स्थगित कर दी गई।
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नए सिरे से
आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिसके लिए 25 फरवरी शाम 5 बजे की समय
सीमा निर्धारित की गई है।
किस आधार पर होगी भर्ती ये भी जान लें
इसके साथ ही जारी विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया 19 सितंबर 2022 को
आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आयोजित की जाएगी.
जारी विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि वर्ष 2012 से पूर्व के राज्य में
लागू आरक्षण व्यवस्था के अनुसार समस्त भर्ती प्रक्रिया
कुल 50 प्रतिशत आरक्षण के साथ संचालित की जायेगी।
इसका मतलब है कि पूरी भर्ती 2012 से पहले जारी 50ः आरक्षण सूची के
अनुसार होगी। उम्मीदवार सरगुजा जिला न्यायालय की
वेबसाइट https://districts.ecourts.gov. in/sarguja पर जा सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता,
तकनीकी योग्यता, आयु सीमा, भर्ती प्रक्रिया, आयु सीमा देख सकते हैं।