जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Where suddenly the girl students started fainting by shouting :
कहां अचानक चिल्लाकर छात्राएं बेहोश होने लगीं ?
Where suddenly the girl students started fainting by shouting :
उनकी बेहोशी का क्या कारण था ?
किस कक्षा में पढ़ने वाली थीं ये छात्राएं ?
काॅलेज प्रबंधन ने फिर क्या किया ?
सब कुछ आपको बताएंगे,
बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ।
दरअसल बेमेतरा जिले के एक स्कूल में क्लास के दौरान एक के बाद
एक छात्र चिल्लाते हुए बेहोश होने लगीं। 11वीं कक्षा की
7 छात्राएं अचानक ही जोर-जोर से चीखने लगीं।
जबतक लोग कुछ समझ पाते वे बेहोश हो गईं।
इस मामले में 2 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कहां चल रहा छात्राओं का इलाज
इन सभी को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
इन सभी का इलाज साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
चिकित्सक अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं हैं।
उनकी कोशिश लगी हुई है कि कैसे इन छात्राओं को होश में लाया जाए ?
छात्रा ने बताया ये कारण
मामला बोरतारा राजकीय उच्च विद्यालय का है।
एक छात्रा ने कहा कि जब शिक्षक कक्षा में पढ़ा रहे थे
तो उनके बगल में बैठे एक अन्य छात्रा ने उन्हें बताया कि
मेरे हाथ-पैर बहुत कांप रहे हैं।
इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी और बेहोश हो गई।
इसके बाद शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई।
छात्रा ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में
करीब डेढ़ माह का समय लग जाता है।
फिलहाल छात्रा बेहोश है
और साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
उसका इलाज चल रहा है।
जैसे ही छात्राओं के बेहोश होने की बात उनके परिजनों को मिली।
लोग बेतहाशा साजा अस्पताल की ओर भागे।
जहां छात्राओं का इलाज चल रहा था।
साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
हर कोई अपनी बच्ची का हाल जाने को लेकर परेशान दिखाई दे रहा है।
तो वहंी चिकित्सकों का कहना है कि सिर्फ 2 छात्राओं
को छोड़कर बाकी सभी की हालत लगभग सामान्य है।
इलाके में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है।