जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Where Walk-in-Interview Postponed :
क्या आपको सूरजपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय से वाॅक-इन- इंटरव्यू का काॅल लेटर आया है ?
क्या आप सूरजपुर के उपरोक्त विद्यालय में इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहे हैं ?
जानिए क्यों School Management ने पोस्टपोन किया साक्षात्कार ?
सब कुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-
Where Walk-in-Interview Postponed
सूरजपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी
माध्यम विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू
27 जनवरी 2023 एवं 28 जनवरी 2023 को नियत था
जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है।

संबंधित वॉक-इन-इन्टरव्यू संशोधित तिथि 06 फरवरी 2023 को गणित,
जीव विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, प्रयोगशाला सहायक एवं 06 फरवरी 2023 को संस्कृत,
वाणिज्य, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान के लिए प्रातः 09.00 बजे से आयोजित होगी।
शेष विवरण, आवश्यक निर्देश, नियम-शर्ते एवं स्थान यथावत रहेगा।
स्कूल प्रबंधन ने नहीं बताया कारण
स्कूल प्रबंधन ने साक्षात्कार को क्यों स्थगित किया ?
इसको लेकर प्रबंधन ने कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
अलबत्ता एक वेबसाइट की लिंक टिका कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
उनका कहना है कि बाकी की सारी चीजें आप इसी वेबसाइट पर देख सकते हैं ?
सवाल तो ये उठता है कि जब आपने इंटरव्यू के स्थगन की घोषणा की
तो आपको उसका समुचित कारण भी बताना चाहिए था।
फिलहाल इस आदेश के आने के बाद से ही साक्षात्कार की तैयारी
कर रहे प्रतिभागियों के चेहरे उतर गए हैं।
वैसे भी ये सभी पद संविदा के थे, लिहाजा इसको लेकर ज्यादातर अभ्यर्थी
बहुत अधिक परेशान नहीं होंगे । ऐसी उम्मीद की जा रही है।
इसके बावजूद भी प्रबंधन को चाहिए था कि वो कम से
कम ये तो बता देता कि साक्षात्कार की अगली तिथि कब है।
या फिर कब तक इसकी घोषणा होने की संभावना है।
The post Where Walk-in-Interview Postponed : कहां वाॅक-इन- इंटरव्यू किया गया स्थगित…. जरूर जानें appeared first on JANDHARA 24.